
डलवाना-धंगोटा ब्राह्मणा सड़क मार्ग पर 10 मीटर स्पैन पुल का शिलान्यास
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
ग्राम पंचायत दई दा नौण के अंतर्गत डलवाना से धंगोटा ब्राह्मणा सड़क मार्ग पर 10 मीटर स्पैन पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास सुजानपुर विधायक रणजीत सिंह राणा ने किया। यह पुल लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनेगा, जबकि सड़क सुधार कार्य पर 5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक रणजीत सिंह ने कहा कि यह पुल स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनसमस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें :सुजानपुर में सतत विकास और आपदा संरक्षण की साप्ताहिक कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित
शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजिंदर वर्मा, पूर्व प्रधान अमन, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देव राज भाटिया, सहायक अभियंता नितीश भारद्वाज , अन्य अधिकारीगण, कांग्रेस नेत्रियां और स्थानीय जनता उपस्थित रही।