
-
महाविद्यालय बासा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
-
एनएसएस युवाओं में सामाजिक सेवा की भावना पैदा करने में सहायक : लक्ष्मण कनेट
पोल खोल न्यूज़ | गोहर (मंडी)
राजकीय महाविद्यालय बासा के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। एनएसएस स्वयंसेवियों से उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविरों के आयोजन का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी में समाज सेवा की भावना पैदा करना व इसके लिए प्रेरित करना है । उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान, शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में विदेशी पर्यटक की हिमखंड में दबने से हुई मौत
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सफाई- स्वच्छता, प्रकृति संरक्षण, वृक्षारोपण पर लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । कार्यक्रम में विशेषज्ञ भेद राम, एनएसएस कार्यभार व विशेषज्ञ अर्चना शुक्ला व एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।