नेहा वर्मा। हमीरपुर
जिला हमीरपुर के सिविल अस्पताल नादौन में माह के प्रत्येक सोमवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि स्वास्थ्य मेेले में मेडिसिन, सर्जरी, ओर्थो, स्त्री रोगों सहित अन्य बिमारियों के विशेषज्ञ लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। वहीं, इस दौरान आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी का ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। बीएमओ नादौन डॉ. केके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अस्पताल में प्रत्येक सोमवार को स्वास्थय मेले का आयोजन किया जा रहा है। दिसंबर तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी।
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर टौणी देवी में होगा स्टेट बास्केट टूर्नामेंट
इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य,परिवार नियोजन परामर्श, आंख, कान, नाक एवं गले, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, बाल रोग, मनोचिकितसक,पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच सहित अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी। इस मेले में आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी भी बनाई जाएगी।