रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है। पोल खोल न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिर्फ दो ही काम हैं , पहला झूठ बोलना और दूसरा भ्रष्टाचार बढ़ावा देना।
अर्चना ने कहा कि हिमाचल में सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने बड़े बड़े वादे किए। अब उन दस गारंटियों को कांग्रेस भूल गई है। अर्चना चौहान ने देश को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जो काम 60 साल में न हो सके वे काम प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 10 सालों में कर दिखाए।