
महाशिवरात्रि के दिन आदि शिव धाम भलेठ में आयोजित सांस्कृतिक संध्या; सुजानपुर के विधायक ने पूजा अर्चना कर की कार्यक्रम की शुरुआत
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। भक्त भोले बाबा के गानों पर मस्त मलंग होके झूमें। नवदेशवर मंदिर, काली माता मंदिर, शिव मंदिर सुजानपुर, आदि शिव धाम भलेठ में भी लोग शिव की भक्ति में झूमें तो कही फल, घोटा, खीर, आलू के रूप में मंदिर में आए श्रद्धालुओं को बांटा गया। हल्की बारिश के बिच कई जगह हवन भी किए गए। वहीं आदि शिव धाम भलेठ में रात्रि के समय सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने अपने परिवार संग महा आरती में भाग लिया।
ये भी पढ़ें: Hamirpur : देवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, गसोती खड्ड के किनारे किया गया मिनी महाकुंभ का आयोजन
सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव से हिमाचल प्रदेश व जिला हमीरपुर को सुख स्मृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की । उन्होंने कहा कि आज के दिन भगवान शिव के समक्ष समर्पित भाव से पूजा करने पर सभी मनोकामना पूरी होती है और आदि शिव धाम में भक्तों की उमड़े जनसमूह ने इसे साकार किया।