
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, स्कूल करने पढ़े बंद
पोल खोल न्यूज़ | शिमला/श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। हिमाचल में दो स्थानों पर हिमस्खलन हुआ, जिससे चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 250 से अधिक सड़कें बंद हो गईं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। भारी वर्षा और खराब मौसम के कारण उप मंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने कुल्लू उपमंडल के सभी स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया है। जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, शुक्रवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। विभाग ने इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक और 2 मार्च को मौसम साफ बना रहने की संभावना है। 3 और 4 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
वहीं, गुरुवार को कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरे हैं। लाहौल में भी आज भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सोलन और धर्मशाला में पुलिस भर्ती स्थगित कर दी गई है। नारकंडा-कुफरी समेत लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, शिमला और सिरमौर के कई इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। पांगी घाटी ने बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है। कल मनाली और पहाड़ों की रानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिरे। मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। लाहौल-स्पीति में बिजली के तार क्षतिग्रस्त होने से 50 से अधिक ट्रांसफार्मर अभी बंद हैं। चंबा जिले में बारिश और बर्फबारी से 39 सड़कें बंद हैं। 154 ट्रांसफार्मर बंद होने से 810 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। चंबा-जोत मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ।
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात दर्ज किया गया, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बर्फबारी और खराब मौसम के कारण कई इलाकों में बिजली और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 1 और 2 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 3 और 4 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे कई इलाकों में फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
केदारनाथ में आधा फीट नई बर्फ जमी
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में अचानक मौसम बदल गया। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भारी बर्फबारी हुई। केदारनाथ में सुबह से शुरू हुई बर्फबारी दोपहर तक जारी रही, जिससे वहां लगभग आधा फीट नई बर्फ जम गई। इससे पहले ही वहां सवा फीट बर्फ मौजूद थी।
यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए सतर्कता
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बर्फबारी और बारिश के कारण हाईवे बंद होने से सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग और प्रशासन की अपडेट्स पर नजर रखने की अपील की गई है।