
नेरी महाविद्यालय में नव कार्यकारिणी का गठन, उज्जवल चौपड़ा बने अध्यक्ष व अनिश बने सचिव
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
औद्योगिक एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी हमीरपुर में शुक्रवार को नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवकार्यकारिणी गठन समारोह के चुनाव अधिकारी सूर्यांश गुप्ता तथा हमीरपुर जिला के जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूर्व इकाई अध्यक्ष द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया जाता है तथा चुनाव अधिकारी द्वारा नव कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष उज्जवल चोपड़ा, सचिव अनीश डडवाल, उपाध्यक्ष अनीश ठाकुर, कृष्ण कांत, कार्तिक रघुवंशी, निशांत, सह-सचिव अर्णव, शिवांक, प्रियांशूल, दिव्यांश कालिया, कोषाध्यक्ष स्नेहा भाटिया, रिया दत्त , स्टूडेंट फॉर सेवा काव्य चक्षु, शिधांत राज शाल्तू , आयुष स्टूडेंट फॉर डेवलपमेट संयोजक अभिषेक, गौरव राष्ट्रीय कला मंच संयोजक तान्या सैनी, कृतिका, अंजलि, तन्वी खेलो भारत संयोजक दीपांशु रंगड़ा, अर्णव , सोशल मीडिया संयोजक वर्तिका, अमन , मीडिया विनिका, मृदुल, शिफली, रिधिका, डिपार्टमेंट हेड अभिनाश चौधरी (हॉर्टिकल्चर) इशिता कालिया (फॉरेस्ट्री) मुकुल (बायोटेक्नोलॉजी) साहिल (फ़ूड टेक्नोलॉजी), ब्लड बैंक हर्ष।
ये भी पढ़ें: सुजानपुर को चार चांद लगाएगी कांगड़ा शैली की चित्रकारी
इकाई अध्यक्ष उज्जवल चौपड़ा ने कहा वा कि संगठन द्वारा सभी पर जो विश्वास जताया गया है। वह हमेशा संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। उज्जवल ने कहा कि छात्र हित सर्वोपरि हैं।