
-
सुजानपुर को चार चांद लगाएगी कांगड़ा शैली की चित्रकारी
-
कांगड़ा शैली, पुरानी संस्कृति, पुराने इतिहास और सुजानपुर की मुख्य धरोहरों की चित्र लगेंगे दीवारों में
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान के चारो ओर राष्ट्रीय स्तर के होली मेले से पहले कांगड़ा शैली की चित्रकारी की जाएगी। जो कि लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस चित्रकारी में इतिहास से जुडी हुई कलाकारी होंगी, तो कुछ पुरानी संस्कृति को लेकर होंगी जो की ऐतिहासिक चौगान की शोभा में चार चांद लगाने का कार्य करेगी।
आपको बता दे कि ये कांगड़ा शैली कि चित्रकारी सुजानपुर उपमंडल के कार्यालय से शुरू की जाएगी जो कि बस स्टैंड से होते हुए ऐतिहासिक चौगान कि चार दीवारी में लगाई जाएगी। इन चित्रों में कुछ चित्रकारी पुरानी संस्कृति, पुराने इतिहास और सुजानपुर की मुख्य धरोहरों को जो इतिहास से जुड़े मंदिरों व किला को भी चित्र शैली में दर्शाया जाएगा ।
ये भी पढ़ें: हिमाचल और कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, कई सड़कें बंद
वहीं सुजानपुर के एसडीएम डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि इस चित्रकारी के लिए बेहतर कलाकारों व चित्रकारों को उनकी चित्रकारी के लिए कार्य सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि शहर कि सुंदरता को और बढ़ाने के लिए और भी कार्य किए जाएंगे ।
वहीं सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने कहा कि नगर परिषद सुजानपुर के अधिकारी शहर को सुंदर बनाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी शोभा को बढ़ाने के लिए ग्राउंड के चारो और ग्राउंड में आने वाले प्रवेश द्वारों का भी सुधार किया जा रहा है।