
विकास कौशल बने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी निजी क्षेत्र के सलाहकार विकास कौशल सुपुत्र डॉ. अमर नाथ कौशल को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। विकास कौशल की प्रारंभिक शिक्षा सोलन के स्कूल सेंट ल्युक्स से हुई है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की उसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है। विकास को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। कौशल इससे पहले कर्नी में ऊर्जा और प्रक्रि या उद्योगों के वैश्विक प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। वे किसी सरकारी तेल रिफाइनरी का नेतृत्व करने वाले पहले निजी क्षेत्र के कार्यकारी हैं। विकास कौशल की इस नियुक्ति का समाचार मिलते ही प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधी व अन्य लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
विकास के पिता डॉ. अमर नाथ कौशल डॉ. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सोलन से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा उनकी माता विजय बाला कौशल शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुई हैं। विकास कौशल के भाई अंकुर कौशल का शिमला में अपना अस्पताल है। यह पहली बार है कि निजी क्षेत्र के किसी सलाहकार को सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी का प्रमुख बनाया गया है। इसी बीच कौशल प्रदेश के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
ये भी पढ़ें : हिमाचल: एक साल में अवैध शराब के 754 मामले दर्ज, इतने लाख बल्क लीटर लाहन की नष्ट
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में सरकार को कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, जैसे ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ( इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रमुखों की नियुक्ति में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। दिसंबर 2022 में, सरकार ने सेवानिवृत्त बीपीसीएल अध्यक्ष अरु ण सिंह को ओएनजीसी का सीईओ नियुक्त किया था। इसके अलावा, सरकार बीपीसीएल के नए सीएमडी की भी तलाश कर रही है, क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी. कृष्ण कुमार इस साल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।