
हिमाचल: एक साल में अवैध शराब के 754 मामले दर्ज, इतने लाख बल्क लीटर लाहन की नष्ट
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब बेचने वालों पर सरकार का डंडा खूब चल रहा है। वहीं, राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों की और से अवैध शराब के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरवरी 2025 तक कुल 1,23,940 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। वहीं, इस दौरान 4,41,918 बल्क लीटर लाहन को नष्ट किया गया। वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक अवैध शराब और लाहन से जुड़े कुल 754 मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि आबकारी जिला नूरपुर में विभाग की टीम ने एक विशेष नाके के दौरान बाजीरा के पास एक बोलेरो पिकअप ट्रक को रोका निरीक्षण के लिए रोका। जिसमें जांच करने पर पाया गया कि वाहन में 72 पेटियां अवैध शराब ले जाई जा रही थी, जिनके कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। इस मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के तहत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। वहीं एक अन्य मामले में 24 फरवरी 2025 को जिला बिलासपुर में आबकारी बैरियर गरामोड़ा के पास नाकेबंदी के दौरान पंजाब के किरतपुर साहब की तरफ से हिमाचल आने वाली एक गाड़ी को नियमित निरीक्षण के लिए रोका गया। इस दौरान गाडी से 300 पेटी (2,340 बल्क लीटर) बिना दस्तावेज के पाई गईं। इस मामले में भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
ये भी पढ़ें :Himachal: अवैध खनन पर कसा शिकंजा, 719 मामलों में लाखों का कंपाउंडिंग शुल्क वसूल
डॉ. यूनुस ने बताया कि इस साल फरवरी महीने के दौरान विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न जिलों से कुल 5,126 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसमें सोलन जिले से कुल 1,250 बल्क लीटर और बिलासपुर जिले से 2,342 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। आबकारी आयुक्त ने कहा कि अवैध शराब के मामलों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। जिसके लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करने और अन्य विभागों के साथ समन्वय बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अवैध शराब से जुड़े मामलों की कोई भी सूचना विभाग के दूरभाष एवं व्हाट्सएप नबंर 94183-31426 और ईमेल controlroomhq@gmail.com पर साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।