
-
बेतरतीब ढंग से नालियां बनाने पर उखड़े टौणी देवी के लोग
-
अस्पताल चौक पर दो घंटे तक जताया विरोध प्रदर्शन
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
टौणी देवी बाजार में सुस्त गति से राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य करने और पानी की निकासी के लिए ठीक ढंग से नालिया न बनाए जाने पर लोग विरोध में आ गए हैं। डीएवी स्कूल और शमशान घाट के लिए रास्ते को फिर से बंद करने पर शनिवार को लोगों ने 2 घंटे तक अस्पताल चौक टौणी देवी में विरोध प्रदर्शन जताया और प्रशासन को चेतावनी दी है कि सोमवार तक व्यवस्था को दुरुस्त न किया गया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य चार वर्षों से चल रहा है तथा टौणी देवी में सड़क का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिससे हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अस्पताल चौक से लेकर तहसील चौक तक सड़क की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ ही दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों का चलाना भी मुश्किल हो गया है।
शनिवार को अस्पताल चौक टौणी देवी में डीएवी स्कूल और स्थानीय श्मशान घाट के लिए जाने वाले रास्ते पर बेतरतीब ढंग से नालियां बनाने पर लोग उखाड़ गए तथा विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें टपरे पंचायत के प्रधान दीवान चंद, उप प्रधान मदन लाल, बारी पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर, टपरे के सदस्य ओमप्रकाश के साथ ही टौणीदेवी शहरी इकाई के अध्यक्ष रवि राणा के साथ ही टपरे गांव और टौणीदेवी बाजार के कई दुकानदार शामिल हुए। उन्होंने विरोध जताया की पहले भी डी ए वी स्कूल को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया था तथा काफी मशक्कत के बाद इसे खोला गया था और अब फिर इसे नालिया बनाकर बंद किया जा रहा है । जिससे स्कूल जाने वाले वाले नौनिहालों के साथ ही तीन गांव के श्मशान घाट के लिए जाने वाला रास्ता बंद कर किया जा रहा हैं । इस दौरान गुस्साए लोगों ने रास्ते में बनाई जा रही नाली के कार्य को बंद करवा दिया तथा सोमवार तक प्रशासन से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है जिससे लोगों को फिर से विरोध प्रदर्शन का कड़ा फैसला ना लेना पड़े।
ये भी पढ़ें :जूकैंण में छमैतर से अपर बरनोग के लोग सड़क सुविधा से वंचित, दो समशानघाट भी अधूरे और कच्चे
पंचायत प्रधान दीवान चंद, रविंद्र ठाकुर व उप प्रधान मदनलाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सड़क का कार्य कई सालों से चल रहा है और पिछले लगभग 4 वर्षों से लोगों और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन व प्रशासन के पास गुहार लगाने के बावजूद भी समस्या का निवारण नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल चौक से लेकर तहसील चौक तक सड़क की हालत बेहद खराब है। अस्पताल को जाने वाले रास्ते के साथ ही खंड विकास कार्यालय और तहसील के लिए जाने वाला मार्ग भी बिल्कुल अवरुध कर दिया गया है। लेकिन इस तरफ कोई भी प्राधिकरण का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है और बताया कि इस संबंध में जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उपायुक्त हमीरपुर तथा एसडीएम भोरंज को भी पत्र भेजकर जल्द समस्या का निवारण करने का आग्रह किया जाएगा। इसके बावजूद भी समस्या का निवारण न हुआ तो टौणीदेवी के दुकानदारों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन किया जाएगा।