
जूकैंण में छमैतर से अपर बरनोग के लोग सड़क सुविधा से वंचित, दो समशानघाट भी अधूरे और कच्चे
पोल खोल न्यूज़ | सरकाघाट
उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत जूकैंण में मुख्यता छमैतर से अपर बरनोग के लोग सड़क सुविधा से अभी भी वंचित हैं।ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी (ना०), सरकाघाट के माध्यम से मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश तथा उपायुक्त, ज़िला मंडी को ज्ञापन भेज कर मांग की, कि सरकार जल्द ही छमैतर से अपर बरनोग तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाए, जिसका लाभ छमैतर, ठौर, बरनोग, बलहड़ा और मतेहड़ी के तकरीबन 20 परिवारों और उनके हजारों रिश्तेदारों को मिलेगा। सड़क सुविधा न होने से, आपातकालीन स्थिति में मरीजों तथा महिलाओं को प्रसव अवस्था में पालकी के सहारे अस्पताल तथा छुट्टी मिलने पर घर में पालकी के सहारे पहुंचाना पड़ता है।
ग्रामीण इससे पहले भी कई बार सरकार से सड़क निकालने का आग्रह कर चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज ने जनता व सरकार से अपील की है, कि वो सभी तरह के विकास कार्यों को सेटिंग के आधार पर नहीं, बल्कि सिस्टम के आधार से करवाएं और करें। जहां कहीं भी लोगो (दिव्यांग या बजुर्ग) को सड़क की ज्यादा ज़रूरत है वहां सड़क पहले निकाले।
ये भी पढ़ें :जोगिन्दर नगर के त्रामट घट में स्थित है बाबा बालक नाथ व मां तारा तामेश्वरी के प्राचीन मंदिर
ग्रामीणों ने सुका डयायों शमशघाट को पका करने तथा छमैतर शमशघाट के अधूरे काम को पूरा करने की मांग भी की है, तथा वहां पीने की पानी, स्ट्रीट लाइट व बारिश/धूप में बैठने की व्यवस्था करने की मांग भी की है।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों में देश राज शर्मा, विवेक शर्मा, प्रकाश चन्द, संजीव कुमार, व्यास देव, हरी दास प्रजापति व ब्रज लाल इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे तथा 80 से भी ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अपनी सहमति जताई। ग्रामीणों ने सड़क निकालने के लिए अपनी निजी भूमि को दान करने हेतु स्पत पत्र पर हस्ताक्षर कर, सड़क बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है।