
विधायक को भी सौंपी धाड़ता क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व मांगों की लिस्ट
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
धाड़ता क्षेत्र से संबंध रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज ने “आपका विधायक, आपके द्वार कार्यक्रम में, विधायक चंदर शेखर को कई स्थानीय व धाड़ता क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व मांगों से अवगत करवाया तथा लिखित रूप में भी दिया। संघोल/टिहरा से लेकर सरकाघाट (धाड़ता क्षेत्र) के लोगों की प्रमुख समस्याओं व मांगों में बसों की समस्याएं, जिनमें एम्स, बिलासपुर के लिए सीधी बस सेवा, दिल्ली – हमीरपुर, रोहडू शिमला बसों की बहाली करने के लिए, अवाहदेवी से धर्मपुर के लिए सीधी बस सेवा, चोलथरा से सरकाघाट वाया पपलोग बस को सुबह अवाहदेवी से चलवाने, दोपहर में सरकाघाट – पपलोग – चोलथरा बस को अवाहदेवी तक एक्सटेंड करने, तथा मनाली – सरकाघाट बस को टिहरा तक एक्सटेंड करने के लिए निवेदन किया।
इसके साथ ही, सभी अस्पतालों में चिकत्सकों की कमी को दूर करने, धाड़ता क्षेत्र के लोगों लिए टिहरा व चोलथरा के बीच अलग से बीडीओ कार्यलय खोलने, हयोड़ वार्ड, ग्राम पंचायत सरौंन में 6 दिव्यांगों के घरों को सड़क से जोड़ने, एसडीएम कार्यालय धर्मपुर व सरकाघाट तथा धर्मपुर और सरकाघाट विधानसभा के सभी स्कूलों में खाली पड़े पदों पर सक्षम दिव्यांगों, विधवाओं या जिस घर से कोई भी सरकारी नौकरी पर नहीं है, को नौकरी पर रखने की मांग की।
ये भी पढ़ें :जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति के हिसाब से होंगी कर्मचारियों की नियुक्तियां : मुख्यमंत्री
अतिरिक्त मांगों में सभी शमशान घाटों को बिजली, पानी और बैठने की व्यवस्था सहित, पक्का करने, चोलथरा में स्थाई पटवारी कार्यलय खोलने, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , चोलथरा में साइंस लैब खोलने, खरोह से सरकाघाट के लिए कार्यलय व कॉलेज टाइम के हिसाब से बस चलवाने, हरियाणा रोडवेज की बस को दोबारा चलवाने, हयोड़ बाय पास के पास पुराने सड़क की पक्का/एनएच में तब्दील करने, यहां रह रहे दिव्यांगों को मद्य नज़र रखते हुए, सभी सरकारी और प्राइवेट बसों को पुराने रूट से चलवाने, बाय पास/पेट्रोल पंप के पास कोई दुर्घटना न हो के लिए रणनीति बनाने, सभी महिलाओं को 1500 वाली पैंशन को दिलवाने, सरौंन पंचायत में ज़रूरत के हिसाब स्ट्रीट लाइट लगवाने इत्यादि कई मांगों की लिस्ट, हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति के महासचिव व अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् अल्प संख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अतिरिक्त प्रदेश प्रैस सचिव रमेश चन्द भारद्वाज ने लिखित रूप में दी हैं। स्थानीय लोगों में बिहारी लाल, प्रताप सिंह, अभिषेक भारद्वाज, रूमला देवी, विमला देवी, अमर सिंह, कमलेश कुमारी, प्रकाश कमल, प्रवीण वर्मा इत्यादि कई लोगो ने इन मांगों का समर्थन किया हैं।