
मेला ग्राउंड मे धुए के छल्ले उड़ाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किये 120 चालान
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
होली मेला ग्राउंड मे धुए के छल्ले उड़ाना मतलब सार्वजनिक स्थान पर धूमरपन करना लोगो को महंगा पड़ा है। पुलिस ने मेला ग्राउंड में इस तरह का कार्य करने वाले करीब 120 लोगों के चालान किया और उनसे जुर्माना राशि कारीव 12000 वसूले हैं। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना पूर्ण त्याग प्रबंध है मेरा ग्राउंड में बाहर से आए दुकानदार नियमों की अभिलाना कर रहे थे और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक हस्तकला है जो दिन प्रतिदिन लुप्त होने की कगार पर है : अनीता वर्मा