
-
सुजानपुर भाजपा पदाधिकारियों का विधायक सुजानपुर के बयान पर पलटवार
-
पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर उमड़ी भीड़ देख घबराये सुजानपुर विधायक
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत ठाकुर टोनी देवी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम पर उंगली उठाई है भाजपा पदाधिकारीयो ने कहा कि भाजपा पार्टी की स्थापना दिवस पर उमड़ी भीड़ को देखकर सुजानपुर विधायक घबरा गए हैं और अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और कद्दावर नेता मौजूद रहे और विधानसभा क्षेत्र की जनता मौजूद रही अगर उन्हें विधानसभा क्षेत्र की जनता की पहचान नहीं है तो वह चश्मा लगाकर उन्हें देखें और फिर बताएं कि यह जनता कहां की है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में राजेंद्र राणा ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं और जोर-शोर से किए हैं और विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उसमें जोर-जोर से भाग लिया है, लेकिन आजकल विधायक हिंदू विरोधी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं इसलिए उन्हें अब अच्छे और बुरे की पहचान नहीं है।
उनके हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालते ही दिल्ली में जाकर यह बात कही थी कि वह 97 प्रतिशत हिंदू विचारधारा को हरा कर जीते हैं तो उस बात के ध्यान में कैप्टन साहब का बयान बिल्कुल जायज है। उन्होंने कहा कि विधायक सुजानपुर संगठन की बात ना ही कर तो अच्छा है क्योंकि 15 साल संगठन में रहकर वह इस संगठन की गरिमा को पहचान नहीं सके यही कारण है कि वह भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में चले गए अगर वह सच्चे संगठन से जुड़े होते तो आज कांग्रेस में नहीं होते केवल अपने हित को साधने के लिए उन्होंने भाजपा को छोड़ा और कांग्रेस में जाकर शामिल हो गए और असली बीजेपी और नकली भाजपा का बयान उन्हें नहीं देना चाहिए क्योंकि अगर भाजपा मंडल इस बात को सार्वजनिक करेगी कि कौन असली बीजेपी है और कौन नकली भाजपा है। किसने चुनाव में कौन सा कार्य किया तो सारा दूध का दूध और पानी का पानी सामने होगा उन्होंने सुजानपुर के विधायक को कहा कि सुजानपुर में बीजेपी जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम करेगी और उसमें विधायक बस यही देखते रहे कि कौन से क्षेत्र की जनता यहां आई है।
ये भी पढ़ें :महाविद्यालय सुजानपुर में किया गया एक दिवसीय कैरियर कार्यशाला का आयोजन
सुजानपुर भाजपा पदाधिकारीयो ने विधायक सुजानपुर से आग्रह किया है कि वह बक्फ संशोधन बिल के ऊपर अपनी राय बताएं क्योंकि अब शायद उनको यह संशोधन भी बुरा लग रहा होगा क्योंकि कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है। सुजानपुर विधायक भी अब कांग्रेस पार्टी में शामिल है लेकिन उसके बावजूद उन्हें सच्चाई सबके सामने रखनी होगी कि वह इस बिल का समर्थन करते हैं या नहीं करते हैं।