
भाजपा का प्रदर्शन फ्लॉप और मुद्दाविहीन : सुमन भारती शर्मा
सेंसिटिव स्थानों की जगह भ्रष्ट नेताओं को सिक्योरिटी दे रही भारतीय जनता पार्टी, जिस कारण हुई पहलगाम जैसी घटना
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
कांग्रेस पार्टी की जिला हमीरपुर के निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा हमीरपुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन को बिना मुद्दे वाला और फ्लॉप शो करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने जिस तरह का अजीबोगरीब प्रदर्शन किया, वह सिर्फ जनता को भटकाने और अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने की कोशिश है। शर्मा ने कहा कि भाजपा के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने की मांग करके एक बेमतलब का नाटक किया। उन्होंने पूछा, “देश में इस वक्त किसकी सरकार है? विदेश मंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री किस पार्टी से हैं? अगर भाजपा को प्रदर्शन करना ही है, तो वे अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों नहीं करते?”
उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम जैसी घटना भाजपा सरकार की नाकामी का नतीजा है, लेकिन वे असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ऐसे प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुरक्षा बलों का दुरुपयोग और सरकार की चुप्पी
सुमन भारती शर्मा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रदर्शन में शामिल तीन नेताओं – राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल और आशीष शर्मा – को केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों की सुविधा दी है, जबकि उन्होंने कोई वीरता नहीं दिखाई। “ये नेता राजनीति की मंडी में खुद को बेचकर सुरक्षा पा गए, जबकि पहलगाम जैसी सेंसिटिब जगह पर, जहां 4000 से अधिक सैलानी थे, एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं लगाया गया।”
ये भी पढ़ें :एसपीयू ने प्रवेश परीक्षा का बदला शेड्यूल, अब इस दिन होंगी परीक्षा
शर्मा ने भाजपा सरकार से कड़े सवाल पूछते हुए कहा कि अग्निवीर भर्ती योजना क्यों लाई गई, जिससे सैन्य संरचना कमजोर हुई? सुरक्षा बलों की संख्या पूरे देश में क्यों घटाई गई?, पुलवामा हमले के बाद क्या जांच हुई? क्यों दोषियों को सजा क्यों नहीं मिली?
उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए, न कि झूठे प्रोपेगेंडे से जनता को भ्रमित करना चाहिए।
सुमन भारती शर्मा ने कहा कि भाजपा का यह झूठा प्रचार अब जनता के सामने है। “हिमाचल प्रदेश की जनता अब भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी। वे समझ चुके हैं कि यह पार्टी सिर्फ मुद्दे बनाकर अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश करती है।”