
एसपीयू ने प्रवेश परीक्षा का बदला शेड्यूल, अब इस दिन होंगी परीक्षा
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने अलग-अलग कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है। बीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा पूर्व निर्धारित 18 मई को ही होगी। 14 अन्य कोर्सों में प्रवेश के लिए परीक्षा का शेड्यूल बदला है। इन कोर्सों के लिए अब 28 से 31 मई तक प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। आवेदन की तारीख को भी 9 मई तक बढ़ाया गया है। 13 मई को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
बता दें कि बीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 18 मई को होगा। 28 मई को एमबीए, बीसीए, एमसीए तथा बीबीए के लिए परीक्षा होगी। 29 मई को एमए अंग्रेजी और एमए हिंदी, 30 मई को एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी फिजिक्स, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए हिस्ट्री तथा 31 मई को एमएससी जूलाजी, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमएससी बाॅटनी तथा एमकाॅम के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। बीएड समेत अन्य सभी पंद्रह कोर्सों की सब्सिडाइज्ड एवं नाॅन सब्सिडाइज्ड सीटों में प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जय हिंद …..कारगिल युद्ध में हिमाचल के 52 जवानों ने प्राणों की आहुति देकर लिखी थी विजय गाथा
वहीं, एसपीयू के वीसी प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। पूर्व में निर्धारित शेड्यूल में बदलाव किया है। आने वाले दिनों में अगर जरूरत महसूस हुई तो इसमें भी बदलाव किया जा सकता है।