
विजय ट्रेडर्स टौणी देवी में कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर ड्राइवर तक रोजगार का मौका, 16 मई को इंटरव्यू
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर जिला के महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठान विजय ट्रेडर्स टौणी देवी में रोजगार के अवसर खुले हैं। विजय ट्रेडर्स कॉम्प्लेक्स टौणी देवी में हेल्पर्स, ड्राइवर्स , कंप्यूटर ऑपरेटर्स और सेल्स मेन की दो – दो पोस्टों के लिए विजय ट्रेडर्स कॉम्प्लेक्स टौणी देवी में शुक्रवार 16 मई को सायं 3 बजे इंटरव्यू रखे गए हैं। प्रतिष्ठान के प्रबंध निदेशक विजय बहल ने बताया कि पहले से ही करीब 400 लोगों को विजय ट्रेडर्स की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं । इनमें सैकड़ों छोटे दुकानदार भी शामिल हैं जो विजय ट्रेडर्स टौणी देवी से विभिन्न उत्पाद ले अपना रोजगार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास और भरोसा हमेशा हमारे साथ बना हुआ है।
Required Urgently at
Vijay Traders Tauni Devi
Helpers : 2 Posts
Drivers : 2 Posts
Computer Operators : 2
Posts
Sales man : 2 Posts
इंटरव्यू : शुक्रवार 16 मई 2025
समय : सायं 3 बजे
स्थान : विजय ट्रेडर्स कॉम्प्लेक्स टौणी देवी जिला हमीरपुर
संपर्क : प्रो. विजय बहल
मोबाइल : 8894126380, 88942 03699
ये भी पढ़ें : भारत के एयर स्ट्राइक से मरे पाकिस्तान के आतंकियों ने कमाए एक-एक करोड़