
हिमाचल: आज सुबह हुई बारिश-ओलावृष्टि से मौसम हुआ ठंडा, दो दिन बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में मई महीने में औसतन पांच फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, 1 से 29 मई तक प्रदेश में जहां 59.7 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है, वहीं अब तक सिर्फ 57 मिमी बारिश हुई है। हालांकि, कुछ जिलों में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हुई है। सिरमौर में 231%, सोलन में 210%, ऊना में 146%, बिलासपुर में 97%, हमीरपुर में 85% और कांगड़ा में 47% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी में सामान्य से कम बारिश हुई है।
शुक्रवार यानी 30 मई की सुबह हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ तूफान और ओलावृष्टि भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम ठंडा हो गया है।
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में लगातार छह दिन बरसेंगे बादल
कुल्लू और आसपास के इलाकों में अंधड़ और ओलावृष्टि के कारण प्लम की बागवानी को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। बागवान मौसम के लगातार बिगड़ने और संभावित ओलावृष्टि को लेकर चिंतित हैं। वहीं, मौसम विभाग ने 31 मई और 1 जून के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में 2 जून तक हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने रहेंगे।