
हिमाचल : मरीजों को बड़ी राहत, अस्पतालों में इन टेस्ट के नहीं लगेंगे पैसे, सरकार ने वापस लिया फैसला
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सरकार ने फिर से बड़ी राहत दी है। बता दें कि सुक्खू सरकार ने तीन दिन पहले ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और ईसीजी करवाने के पैसे लेने का फैसला लिया था। इसको लेकर 4 जून को अधिसूचना जारी की गई थी। जो 5 जून से लागू हुई थी, जिसमें सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर से इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों से पर्ची के 10 रुपए लेने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा अस्पताल में जो टेस्ट निशुल्क किए जाते थे, उसके भी अब मरीजों से पैसे लेने की अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन अब सरकार ने अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और ईसीजी करवाने को लेकर लिए जाने वाले पैसे का फैसला वापस ले लिया है। अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इन टेस्टों के पैसे नहीं देने होंगे। हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में पहले की तरह ये टेस्ट निशुल्क होंगे।
ये भी पढ़ें: सगाई कार्यक्रम में लाठी, डंडे और तलवार से हमला, युवती के रिश्दार की काट दी नाक
प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में पर्ची के 10 रुपये लेने का फैसला लिया है। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और ईसीजी का शुल्क लेने की अधिसूचना जारी की थी। जिसमें अल्ट्रासाउंड कराने के मरीजों से 120 रुपए लिए जाने का फैसला लिया गया था। इसी तरह से एक्सरे के भी मरीजों से 60 रुपए और ईसीजी का 35 रुपये शुल्क लिया जाना तय किया गया था।
वहीं बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों जैसी 14 श्रेणियों से भी टेस्ट शुल्क लेने का फैसला लिया गया था, लेकिन सरकार ने अब इस फैसले को वापस ले लिया है। अब ये टेस्ट पहले की तरह निःशुल्क होंगे। खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को इस फैसले के वापस लेने से बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, पर्ची पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट कर दिया था कि रोगी कल्याण समितियां इस पर फैसला लेंगी. इसमें सरकार की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।