
हिमाचल प्रदेश में गर्मी से लोग बेहाल, आज भी कई क्षेत्रों में लू का अलर्ट
पोल खोल न्यूज़। शिमला
हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में वीरवार को दिन में लू चली। वहीं, शिमला जिले के रोहड़ू, जुब्बल, चिड़गांव सहित सिरमौर, कुल्लू, मंडी और चंबा जिले के कुछ क्षेत्रों में शाम को बादल बरसे। बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली। हालांकि, उमस भी बढ़ गई।
पारा बढ़ने से सोलन जिले के स्कूलों में प्रार्थना सभाएं छोटी करने और बच्चों को पानी की बोतल साथ रखने के निर्देश जारी हुए हैं। वीरवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 43 और हमीरपुर के नेरी में 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 15 और 16 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। शुक्रवार और शनिवार को भी कई क्षेत्रों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें:मणिमहेश आने वाले श्रद्धालुओं को देना होगा अब 100 रुपये शुल्क
वहीं, स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि अगर स्कूलों की टाइमिंग में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता हो तो जिला उपनिदेशक संबंधित उपायुक्तों से चर्चा कर फैसला ले सकते हैं। उप निदेशक प्रार्थना सभाओं की टाइमिंग भी अपने स्तर पर कम कर सकते हैं। बच्चों को धूप में जाने से रोका जाए।
पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को पारा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के 11 जिलों में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी और लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में 14 जून से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो सकती है। दो दिन बाद अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने के आसार हैं।