
मणिमहेश आने वाले श्रद्धालुओं को देना होगा अब 100 रुपये शुल्क
पोल खोल न्यूज़ | चम्बा
अब मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार 100 रुपये एंट्री कम सेनिटेशन शुल्क चुकाना होगा। अगस्त में होने वाली यात्रा के लिए पहली बार एंट्री शुल्क तय किया गया है। वहीं, यह राशि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए खर्च की जाएगी। यात्रा मार्ग पर दुकान या ढाबा लगाने वालों को आरओ भरमौर के कार्यालय में पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। छोटी दुकान या ढाबा संचालकों को 500, बड़ी दुकान या ढाबा संचालकों को 3,000 रुपये शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें: हिमाचल : अब सड़क हादसों में घायल लोगों का डेढ़ लाख रुपये तक मुफ्त हो सकेगा इलाज
ईको डेवलपमेंट कमेटी मणिमहेश की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसमें श्रद्धालुओं, व्यापारियों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। यह भी तय किया है कि अगर कोई दुकानदार या ढाबा संचालक अपने आसपास गंदगी फैलाता है तो उस पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशासनिक तौर पर 15 अगस्त से मणिमहेश यात्रा शुरू होगी जो 31 अगस्त तक चलेगी।