
सोशल मीडिया पर डॉक्टर की छवि खराब करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज
संजय ठाकुर | ऊहल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगलबैरी के प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने सोशल मीडिया पर बदनामी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए फेसबुक यूजर देवी सिंह चौहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
डॉ. डोगरा का आरोप है कि देवी सिंह चौहान नामक व्यक्ति फेसबुक पर उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से निराधार और अपमानजनक टिप्पणियां कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की हरकतें न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि मानसिक तनाव भी उत्पन्न कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखिल भारतीय सेवाएं अफसरों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू
डॉक्टर ने मांग की है कि पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने से पहले गंभीरता से सोचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।