
विधायक आशीष शर्मा ने धर्मपत्नी संग निकाली श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
श्रीजगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में शुक्रवार को हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भाग लिया। रथ यात्रा की शुरुआत में उन्होंने श्रीजगन्नाथ जी के रथ को खींचकर आशीर्वाद लिया और प्रभु के श्रीचरणों में शीश नवाकर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की।
रथ यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़े और शंखनाद की मधुर गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। विधायक ने कहा कि ऐसी धार्मिक यात्राएं समाज में सकारात्मक ऊर्जा, एकता और आत्मिक शांति का संचार करती हैं।
ये भी पढ़ें:अच्छे परिणाम नहीं देने वाले शिक्षकों की इंक्रीमेंट रुकेगी : रोहित ठाकुर
इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने श्री सत्यनारायण मंदिर में भी दर्शन किए और मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में भाग लिया। उन्होंने आयोजकों व स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि धार्मिक आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है, जो आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।