
बारिश का कहर: कांगड़ा और हमीरपुर के स्कूल बंद, सुजानपुर में 40 लोगों का किया रेस्क्यू
पोल खोल न्यूज़ । कांगड़ा/हमीरपुर
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला कांगड़ा और हमीरपुर के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे। कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बेरवा ने एहतियातन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, वहीं हमीरपुर प्रशासन ने भी जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है।
मंडी निवासी सुशील ने बताया कि “मंडी में रातभर तेज बारिश हुई है और ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं।”
इसी बीच सुजानपुर उपमंडल के खैरी क्षेत्र में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से 5 से 7 घर पानी की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने सुबह 4:30 बजे पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। पंडोर डैम से पानी रोका गया, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के कारण सुजानपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में जंगल बेरी बटालियन की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
सुबह 8 बजे के करीब जलस्तर कम होने पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने 35 से 40 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इनमें लगभग 15 प्रवासी शामिल थे जो किराए पर रह रहे थे, जबकि बाकी स्थानीय निवासी थे। सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश ने बताया कि डैम का पानी बंद करवाकर सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें।