
Weather : शिमला, धर्मशाला और मंडी में बरसे बादल, आज भी येलो अलर्ट
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में बारिश के येलो अलर्ट के बीच वीरवार को राजधानी शिमला, धर्मशाला और मंडी में बादल बरसे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 169 सड़कें, 73 बिजली के ट्रांसफार्मर और 64 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। भूस्खलन होने से चंडीगढ़-मनाली एनएच बार-बार बंद हो रहा है। बारिश के चलते कुल्लू में नाशपाती और सब्जियों का तुड़ान रुक गया है। वहीं, जिले में 28 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 21 से 23 जुलाई तक अधिकांश जगहों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें: लोक निर्माण विभाग के 10 एक्सईएन, एसडीओ को चार्जशीट करने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश में बारिश के येलो अलर्ट के बीच वीरवार को मौसम ने कई रंग दिखाए। कहीं झमाझम बारिश तो कभी धूप खिलने का सिलसिला जारी रहा। पंडोह और मंडी के बीच हाईवे पर चार मील के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बार-बार बंद हो रहा है। एनएच प्राधिकरण ने हाईवे पर मशीनरी तैनात कर दी है। हालांकि, बसें एक से डेढ़ घंटा देरी से मंडी और कुल्लू पहुंच रही हैं।
वहीं, मंडी सहित पंडोह, गोहर जोगिंद्रनगर में हल्की बारिश हुई। हमीरपुर जिले में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। कुल्लू में घाटी के कई इलाकों में बुधवार रात से लेकर वीरवार दिन तक बारिश हुई। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। दोपहर बाद धर्मशाला, पालमपुर सहित अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई। धर्मशाला में धुंध भी छाई रही।