रजनीश शर्मा। हमीरपुर
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत जिला मुख्यालय स्थित प्रतापनगर में एक ही मकान में रहने वाले किराएदारों के बीच किराए को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने दूसरे के पेट में चाकू घोंप दिया। उक्त व्यक्ति के पेट तथा पीठ पर चाकू से वार किया गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसेे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जानकारी के मुताबिक प्रतापनगर में कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाला व्यक्ति किराए के मकान में रहता है।
ये भी पढ़ें: सडक़ हादसे कम करेगा PWD, सडक़ सुरक्षा के तहत ड्राइवरों को यातायात नियमों पर ज्ञान बांटेगा विभाग
उसके साथ हमीरपुर से ही संबंध रखने वाला एक व्यक्ति अपनी माता के साथ रह रहा है। मंगलवार को मकान के किराए को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहसबाजी के बीच ही हमीरपुर निवासी ने कांगड़ा के रहने वाले किराएदार के पेट तथा पीठ पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डाक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है।