पोल खोल न्यूज़ डेस्क
कुल्लू
कुल्लू जिला के निरमंड पुलिस थाना के अंतर्गत पोखुधार में आपसी कहासुनी के बाद एक किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रसन्नजीत (17) शाह पुत्र अनिल शाह निवासी गांव भेलागां, तहसील बलिया जिला कटिहार बिहार के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान विकास शर्मा (28) पुत्र राज कुमार गांव चकमोह तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी विकास शर्मा ने पोखुधार में पानी के टैंक का निर्माण कार्य लिया था और मृतक किशोर उसके पास मजदूरी का काम करता था।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में किराए को लेकर कहासुनी पर पेट में घोंपा चाकू, घायल अस्पताल में भर्ती, आरोपी दबोचा
दोनों में बुधवार देर शाम शराब के नशे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और आरोपी ने किशोर के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
एसएसपी मोहित चावला का फर्जी फेसबुक अकाउंट
बीबीएन। साइबर ठगों ने अब पुलिस अधिकारियों के फेसबुक प्रोफाइल को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शातिर ने एसएसपी बद्दी मोहित चावला का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के साथ ही पैसों की मांग भी शुरू कर दी है। एसएसपी बद्दी को इसकी सूचना अपने रीडर से मिली, तो वह खुद हैरान हो गए। जब रीडर ने पड़ताल की तो आईपीएस अधिकारी मोहित चावला के नाम से फेसबुक पर कई आईडी होने की बात सामने आई, जबकि एसएसपी बददी का फेसबुक पर कोई अकांउट ही नहीं है।