
श्री कालीनाथ कालेश्वर महादेव मंदिर में बेड़ा छोड़ने की रस्म सफलतापूर्वक संपन्न
संजय ठाकुर | ऊहल
श्री मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था हमीरपुर द्वारा वीरवार को कालीनाथ कालेश्वर महादेव मंदिर में बेड़ा छोड़ने की पवित्र रस्म अत्यंत धूमधाम और श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई। यह शुभ अवसर भोलेनाथ की असीम कृपा तथा सभी शिव प्रेमियों के अमूल्य सहयोग से ही संभव हो पाया।
ये भी पढ़ें: तेल टैंकर में हो रही थी गोतस्करी, गाय के कराहने पर हुआ शक, आरोपी फरार
संस्था के मीडिया प्रभारी केशव भारद्वाज ने पुष्टि की कि इस कार्यक्रम में असंख्य शिव भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे और भी सफल और यादगार बना दिया। संस्था ने इस पुनीत अनुष्ठान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने वाले सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि इसने सामुदायिक सद्भाव और एकता का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
संस्था के मीडिया प्रभारी केशव भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में असंख्य शिव भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे और भी सफल और यादगार बना दिया। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि संस्था की अन्य शाखाओं जैसे भरेड़ी, भटेड़, नाल्टी, सुजानपुर एवं अन्य स्थानों के सदस्य भी इस पुनीत कार्य में उपस्थित रहे। संस्था ने इस अनुष्ठान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने वाले सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।