
सूरज स्वीट्स में चोरी करने वाला आरोपी प्रवासी पुलिस ने ढूंढ निकाला, गिरफ्तार, रिमांड पर
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर की प्रसिद्ध सूरज स्वीट्स में चोरी करने वाले डीके प्रवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एस पी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को थाना सदर हमीरपुर में एफ आई आर नंबर 172/2025 अधीन धारा 305,331(4) के अधीन मामला पंजीकृत हुआ था । शिकायतकर्ता तरुण कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बरोहा जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनकी दुकान में घुसकर नगदी व कुछ खाने पीने की सामग्री चोरी की गई । एस पी ने बताया कि इस अभियोग के पंजीकृत होने पर थाना सदर हमीरपुर की टीम के द्वारा प्रौद्योगिक आधारित अन्वेषण व सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपी सुरज पाल उर्फ बादल पुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव घडुही PO रामपुर बसंत तहसील तिलैहर जिला शाहजहांपुर (UP) को गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जा से 4740/- रुपये की नगदी तथा कुछ पीली व सफेद धातु नुमा सामग्री बरामद की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोग में अभी अगामी अन्वेषण जारी है।