
रोजगार से लेकर जन सुविधाओं तक सुजानपुर की अनदेखी : राजेंद्र राणा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और सुजानपुर के वर्तमान विधायक पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि सुजानपुर में मूलभूत सुविधाओं से लेकर नौकरियों तक का बंटाधार हो रहा है लेकिन सरकार और विधायक इस अनदेखी के बीच भी मस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और सुजानपुर में कांग्रेस का विधायक होते हुए भी स्थानीय जनता को उसका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर सिविल हॉस्पिटल व टौणी देवी हॉस्पिटल में आउटसोर्स पर स्टाफ नर्सो की भर्तियां की गई जिसमें सुजानपुर में नादौन से आउटसोर्स पर स्टॉफ नर्सिंस टौणी देवी हॉस्पिटल में भोरंज से स्टॉफ नर्सिंस रखी गई। टौणी देवी में डिग्री कॉलेज खुलने से पहले ही बंद हो गया क्योंकि वहां डिग्री कॉलेज की नोटिफिकेशन हुई वहां बिल्डिंग बनती लोग एडमिशन लेते तो कॉलेज चलता। इसके अलावा सात महीने हो गए पटलादर के आगे पनोह में 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण हुए 2017 में इसका शिलान्यास हुआ था 7 महीने पहले यह बनकर प्यार हो चुका है सरकार की नालायकी से आज दिन तक ये शुरू नहीं हो पाया कर कभी स्टाफ का बहाना लगती है इस क्षेत्र में बिजली की इतनी समस्या है की हवा कांगड़ा में चलती है और बिजली इस इलाके में चली जाती है। सड़कों के हालत देखो लोगों के नुकसान की हालत देख लो विकास शून्य पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता
उन्होंने कहा कि कारण उसका यह है कि सुजानपुर की वकालत करने के लिए जिन लोगों को चुना है ना वो विधानसभा में पक्ष रखते हैं ना वो सरकार के पास सुजानपुर का पक्ष रखते हैं विधायक को चाहिए था अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों को सुजानपुर और टोनी देवी में अपने लोगों को रोजगार दिलाते। टौणी देवी मैं डिग्री कॉलेज को बंद करने की बात आती तो वहां पर विरोध करते वकालत करते कि यहां पर बिल्डिंग बनाओ बिल्डिंग बनने के बाद एडमिशन होगी इलाके के बच्चों को फायदा होगा, दूसरा 33 केवी सब स्टेशन की वकालत करते की इसको चालू किया जाए जिससे जनता को बिजली की समस्या से निजात मिले। लोगों को मानाना यह है कि आज सुजानपुर की वकालत चुने हुए व्यक्ति को करनी चाहिए थी नहीं हो रही है सारे के सारे काम ठप पड़े है।
सुजानपुर क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी की गई है और सभी नियुक्तियां चहेतों को दी गई हैं। उन्होंने कहा जब बात नौकरी देने की आती है, तो सुजानपुर के युवाओं को दरकिनार कर बाहरी लोगों को तरजीह दी जा रही है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार प्रदेश रेल परियोजनाओं में करे केंद्र का सहयोग : जयराम ठाकुर
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में कांग्रेस विधायक पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलना इसका स्पष्ट प्रमाण है। राणा ने कहा कि इस सरकार की कार्यप्रणाली से हर वर्ग परेशान है।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता के साथ वादा खिलाफी के लिए यहां की जनता आगामी चुनावों में कांग्रेस को करारा जवाब देगी।