
सराज : अस्थायी पुलिया पार करते खड्ड में गिरने से व्यक्ति की मौत
पोल खोल न्यूज़ | थुनाग/ मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज विकास खंड की रोड़ पंचायत के जरोल क्षेत्र के भनवास गांव में मंगलवार शाम अस्थायी पुलिया पार करते हुए एक व्यक्ति खड्ड में गिर गया। व्यक्ति के सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 5:00 बजे 63 वर्षीय पूर्ण चंद बाजार से लौटते वक्त रोड़ खड्ड पर बनी अस्थायी लकड़ी की पुलिया से फिसलकर खड्ड में जा गिरा। तेज बहाव में लगभग 100 मीटर तक बहने के दौरान पत्थरों से टकराने से उनके सिर में गहरी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें खड्ड से निकाला, लेकिन सिविल अस्पताल जंजैहली पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें :Himachal Highcourt : टेंडर में अनियमितता पर कार्यकारी अभियंता को पद से हटाने के आदेश
बता दें कि 30 जून को भीषण बाढ़ में अपने छोटे भाई सुरेंद्र को मकान ढहने और मलबे में दबने से खोने वाला परिवार अब बड़े भाई पूर्ण चंद की दर्दनाक मौत से टूट गया है। यह हादसा परिवार के लिए दोहरी त्रासदी है। 30 जून की आपदा में घासणू बाजार में मकान ढहने से मलबे में दबकर सुरेंद्र की जान गई थी। पूर्ण चंद अपने पीछे दो बेटों और एक बिखरे परिवार को छोड़ गए।
ग्रामीणों का आक्रोश अब प्रशासन की लापरवाही पर फूट रहा है। आपदा के बाद बनाई अस्थायी लकड़ी की पुलिया इस हादसे का कारण बनी, जिसमें दोनों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग नहीं लगी है। स्थानीय निवासी रोहित ठाकुर ने मांग की है कि रोड़ खड्ड पर तुरंत स्थायी और सुरक्षित पुल बनाया जाए। उधर, थाना प्रभारी जंजैहली राम कृष्ण ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया मामला दर्ज कर जांच जारी है।