
NH 03 : हरियाणा, बिहार, यूपी से आए चलते फिरते ठेकेदार कब तक पहाड़ी लोगों को बेवकूफ बनाएंगे : चंद्रशेखर
विधायक चंद्रशेखर ने एन एच निर्माण कम्पनियों गावर और सूर्य को विधानसभा के अंदर ठीक ठाक धोया
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर से मंडी वाया समीरपुर , आवाहदेवी, सरकाघाट, धर्मपुर बन रहे नेशनल हाईवे नंबर 03 का मुद्दा धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने विधानसभा सत्र के अंदर सोमवार को फिर जोरदार ढंग से उठाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी से आए चलते फिरते ठेकेदार कब तक पहाड़ी लोगों को बेवकूफ बनाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बुज़ुर्गों द्वारा बनाई गैंती और झब्बल से बनाई सड़कें अभी भी टिकी हुई है लेकिन सूर्य और गावर कंपनी द्वारा बनाए डंगे बार बार गिर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाइवे का 50 किलोमीटर का क्षेत्र गुजरता है लेकिन इस 50 किलोमीटर के क्षेत्र में 183 लोगों के मकान और डंगे निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण खतरे की जद में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 6 दिन पैदल चल इन एक एक व्यक्ति का नाम पता और मोबाइल नंबर खुद जुटाया है तथा इसे विधासभा के पटल पर रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कई दिनों के बाद खिली धूप, लोगों को मिली राहत, 20 से फिर बढ़ेगी परेशानी
चंद्रशेखर ने कहा कि जब माहौल बिगड़ा तो कहा गया कि अब सूर्य नहीं गावर कंपनी काम करेगी लेकिन असल में काम सूर्य कंपनी ही कर रही है। उन्होंने भाजपा नेताओं की चुप्पी पर भी तंज कसा क्योंकि अगर भाजपा के नेता इन कंपनियों के खिलाफ मुंह खोलते हैं तो दिल्ली से डांट पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि असल में यही सूर्य और गावर कंपनियां ही आपदा बनकर हिमाचल में आई हैं जिन्होंने जनता की ऐसी तैसी कर रखी है।