
कई दिनों के बाद खिली धूप, लोगों को मिली राहत, 20 से फिर बढ़ेगी परेशानी
दीपा चौहान । टौणी देवी
बरसात की मुसीबतों के बीच मंगलवार को पूरा दिन धूप खिली। हमीरपुर जिला के विभिन्न स्थानों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मौसम साफ रहा। इससे लोगों को राहत मिली। अकेले हमीरपुर जिला में ही इस बरसात 135.54 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। जिला हमीरपुर में 140 से ज्यादा गौशालाएं बरसात में गिर चुकी हैं।
जिला में 13 पक्के मकान और 97 कच्चे मकान गिरने से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं। ऐसे में मंगलवार को मौसम साफ रहने से लोगों ने राहत महसूस की है।
ये भी पढ़ें:Himachal Pradesh : स्कूल शिक्षा निदेशालय ने रोकी 60 शिक्षकों की वार्षिक इंक्रीमेंट
उधर मौसम विभाग ने प्रदेश के हमीरपुर , ऊना, मंडी, कुल्लू जिलों सहित फिर 20 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हमीरपुर जिला से गुजर रही ब्यास नदी , मान खड्ड, बाकर खड्ड, कुनाह खड्ड, सीर खड्ड इत्यादि आज भी पानी से लबालब बहती नजर आई। भारी बारिश के बावजूद फिलहाल मक्की की फसल को अभी आंशिक नुकसान पहुंचा है।