
जयराम और सिद्धार्थन ने धूमल से की औपचारिक मुलाकात
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने 22-अगस्त-2025 की देर शाम पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित आवास पर मुलाकात की।
तीनों नेताओं के बीच विभिन्न संगठनात्मक एवं राजनीतिक मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। बैठक सकारात्मक एवं रचनात्मक माहौल में संपन्न हुई।
ये भी पढ़ें :हिमाचल: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पूर्व अफसर से 49.65 लाख की ठगी
इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला महामंत्री अजय रिंटू, जिला उपाध्यक्ष चमन ठाकुर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल शामा, मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, मंडल महामंत्री तेन सिंह, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष दीक्षित गौतम, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर के सर्किट हाउस में दोनों नेताओं का स्वागत किया।