
उपलब्धि : इंडिया टुडे रैंकिंग 2025 में एनआईटी हमीरपुर देश के शीर्ष इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर संस्थानों में शामिल
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर ने एक बार फिर देश के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में अपना स्थान सुदृढ़ किया है। प्रतिष्ठित इंडिया टुडे बेस्ट कॉलेज रैंकिंग 2025 (एमडीआरए के सहयोग से जारी) में संस्थान ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किए हैं।
एनआईटी हमीरपुर के आर्किटेक्चर विभाग को देशभर में सातवाँ स्थान मिला है, जिससे यह विभाग आईआईटी रुड़की, एसपीए नई दिल्ली, एसपीए विजयवाड़ा, एसपीए भोपाल और जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे प्रमुख संस्थानों की श्रेणी में शामिल हो गया है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एनआईटी हमीरपुर ने अखिल भारतीय रैंकिंग में 22वाँ स्थान हासिल किया है, जो पिछले वर्ष के 24वें स्थान से एक उल्लेखनीय सुधार है।
यह रैंकिंग विभिन्न मानकों जैसे इंटेक क्वालिटी एवं गवर्नेंस, एकैडमिक एक्सीलेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं लिविंग एक्सपीरियंस, प्लेसमेंट एवं परफॉर्मेंस तथा परसेप्चुअल स्कोर पर आधारित है।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. एच.एम. सूर्यवंशी ने कहा कि ये रैंकिंग संस्थान के सतत प्रयासों को दर्शाती हैं, जिनके माध्यम से छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, शोध के अवसर और उद्योग से जुड़ाव उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर दोनों ही क्षेत्रों में एनआईटी हमीरपुर का चमकना गर्व की बात है।
पंजीयक डॉ. अर्चना संतोष ननोटी ने कहा कि दोनों श्रेणियों में शीर्ष स्थान प्राप्त करना हमारे संकाय और छात्रों की मेहनत का परिणाम है। यह उपलब्धि हमें शैक्षणिक और शोध उत्कृष्टता की दिशा में और अधिक प्रेरित करती है। इन उपलब्धियों के साथ एनआईटी हमीरपुर देशभर के इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर अभ्यर्थियों के लिए सबसे आकर्षक गंतव्यों में से एक के रूप में और अधिक सशक्त होकर उभर रहा है।