पोल खोल न्यूज़ डेस्क
मंडी
आज अग्निवीर ग्रूप के सदस्यों ने पड्डल मैदान मंडी में 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों से आए प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकित की व सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर दीपक शर्मा ने कहा की ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों व सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को अवसर प्राप्त होता है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में प्रतिस्पर्धा के साथ साथ जिज्ञासा व उत्साह पैदा होता है। उनके अंदर ज़ुनून व टीम भावना पनपती है, जिसके कारण वो अपने अद्वितीय कौशल के साथ अच्छा नाम कमाते हैं।
अपने देश व राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा उसके गौरव को बढ़ाते है और ऐसी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने से युवा खेल के प्रति आकर्षित होते हैं। उनमें जागरुकता फैलती है जो मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भुमिका निभाती है जो आजकल के सामाजिक परिप्रेक्ष्य को देखकर बहुत जरूरी हो गया है। जहां नशे ने युवाओं को अपने पंजे में जकड़ना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: मिसका पब्लिक स्कूल में साइंस क्विज का आयोजन, स्टूडेंट्स ने दिखाया उत्साह
दीपक शर्मा ने कहा की खेल कूद प्रतियोगिता से प्रतिभागियों में संघर्ष की क्षमता के साथ साथ आत्मविश्वास की भावना भी पनपती है, जो उनके समृद्धि कि दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। खेलकुद एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं जिससे व्यक्ति मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
इस दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 150 युवाओं ने भाग लिया जिसमें चमन कुमार ने प्रथम , दुसरे स्थान पर मोहित , तीसरे स्थान पर आर्यन ठाकुर और चौथे स्थान पर प्रथम और पाँचवे स्थान पर दिनेश रहे। इस अवसर पर सुभम् लाम्बा, देवी चंद, कृष्ण ठाकुर , जागृति देवी, याचना शर्मा, सीता ठाकुर, सीमा ठाकुर ,चंचल ठाकुर , मनीदर गिन्नी, संजय कुमार , चमन और जोंटी उपस्थित रहे।