नेहा वर्मा। हमीरपुर
उपमंडल भोरंज के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में चल रहे एनएसएस शिविर में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लदरौर के प्रबंधन सुनील चौधरी ने स्वयंसेवियों को रिसोर्स पर्सन के रूप में कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में भी स्वयंसेवी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। इसके लग्न और कड़ी मेहनत की जरूरत है। जिस विद्यार्थियों की गणित व अंग्रेजी विषय पर अच्छी पकड़ होती है वह किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Temple Of Himachal: आइए जाने शिमला के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर का इतिहास
उन्होंने कहा कि बैंक से मिलने वाले छात्र ऋण के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख तथा विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बैंक अधिकतम 30 लाख रुपए का ऋण देता है। साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि खाते की जुड़ी हुई जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न दें। इससे पहले स्वयंसेवियों ने दिन की शुरूआत प्रभात फेरी तथा परेड़ करके की।