पोल खोल न्यूज़ डेस्क
धर्मशाला
शातिरों ने झांसे में लेकर लगाई चपत
हिमाचल प्रदेश के लोग बड़ी इन्वेस्टमेंट और लालच के चक्कर में लगातार करोड़ों की ठगी का शिकार हो रहे है। अभी तक क्रिप्टो करंसी की करोड़ों की ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच भी राज्य के लोगों से बड़े लालच के चक्कर में लाखों लूटने का सिलसिला जारी है। पैसा कमाने का विज्ञापन इंटरनेट के माध्यम से दिखाकर शातिरों ने जिला कांगड़ा के हरिपुर के एक युवक से टेलीग्राम टॉस्क के नाम पर 18.51 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। ठगी के शिकार युवक ने साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। हरिपुर देहरा के युवक ने बताया कि इंटरनेट के टेलीग्राम ऐप में उसे पैसे कमाने का विज्ञापन दिखा, जिसमें घर बैठे कुछ पैसे निवेश करके लाखों रुपए कमाने की बात कही गई थी। उस विज्ञापन के साथ दिए गए लिंक पर जब क्लिक किया तो टेलीग्राम ऐप की साइट पर पहुंच गया। वहां उसे बताया गया कि 100 रुपए के निवेश से शुरुआत करके काफी पैसा कमा सकते है।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बढ़े आंखों के मरीज, अस्पताल में भीड़
इसके अलावा पंजीकरण करवाना होगा। उसने पंजीकरण करवाया। पंजीकरण के पहला 100 रुपए का निवेश किया तो 200 रुपए मिले। ऐसे ही दूसरी बार 500 से 900 रुपए मिले। इसके बाद लालच के चक्कर में उसने ज्यादा पैसे लगा दिया। उनकी बनाई गई आइडी पर बढ़े हुए पैसे तो दिखाए गए, लेकिन उन्हें हासिल करने के लिए टॉस्क देने शुरू कर दिए। ऐसे ही टास्क के चक्कर में साइबर ठगों ने नितिन के 18 लाख 51 हजार रुपए की ठगी कर ली। साइबर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि साइबर ठगी के बचे और लालच के चक्कर में ऐसे ही कहीं भी निवेश न करें।