पोल खोल न्यूज़ डेस्क
चम्बा
चंबा सदर के पूर्व विधायक एवं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण चौहान का बुधवार सवेरे निधन हो गया। बालकृष्ण चौहान ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे पत्नी और एक बेटा व बेटी छोड़ गए हैं। बाल कृष्ण चौहान का अंतिम संस्कार गुरुवार को पैतृक गांव कुंडी में होगा। बिहार कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण चौहान ने सरकारी सेवा के बाद वर्ष 2003 में सक्रिय राजनीति में पर्दापण किया था। उन्होंने वर्ष 2003 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था।
ये भी पढ़ें: बड़े मुनाफे के चक्कर में लुटाए साढ़े 18 लाख, कांगड़ा में हरिपुर के युवक से ऑनलाइन ठगी
पहले चुनाव में हार का सामना करने के बाद बालकृष्ण चौहान ने आगामी दो चुनावों में शानदार जीत दर्ज करते हुए वर्ष 2007 से लेकर 2017 तक लगातार चंबा सदर हल्के का प्रतिनिधित्व किया। उधर, पूर्व विधायक बालकृष्ण चौहान के निधन पर चुराह के विधायक हंसराज, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर, भरमौर-पांगी के विधायक डाक्टर जनक राज, पूर्व विधायक पवन नैय्यर, जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज नरयाल व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य जसवीर नागपाल ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्राप्त करने के साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है।