
दीक्षा ठाकुर। हमीरपुर
सिविल अस्पताल सुजानपुर का सीएमओ डाक्टर आरके अग्निहोत्री ने औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात की और अस्पताल की तरफ से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर दवाइयां उपलब्ध हों और मरीजों को सरकार की तरफ से मिलने वाली हर सुविधा समय पर उपलब्ध हो, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें: एथलेटिक्स में डीएवी हमीरपुर की अंबिका फस्र्ट
उन्होंने सरकार की तरफ से दी जाने वाली नि:शुल्क टेस्ट सुविधा व मरीजों को मिलने वाली दवाइयां के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। अस्पताल अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि बदलते मौसम के कारण होने वाले कॉमन फ्लू के मरीजों को समय पर टेस्टिंग सुविधा दी जाए और दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि बदलते मौसम के कारण लोग खांसी, बुखार, जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। सीएमओ का कहना है कि कॉमन फ्लू होने पर अस्पताल में स्वास्थ्य की जांच करवा कर डाक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां लेनी चाहिए, जिससे समय पर इसका उपचार हो सके।