
दीक्षा ठाकुर। हमीरपुर
खगल गांव में मजूदरी कर रहे व्यक्ति पर जंगली सूअर ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया है। सूअर के हमले से व्यक्ति 30 से 40 फुट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। मूजदर व्यक्ति को उसके साथियों ने तुरंत खाई से निकाला और मेडिकल कालेज हमीरपुर में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: मरीजों को टाइम पर मुहैया हों दवाइयां, सीएमओ ने किया सुजानपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण
खगल गांव में निर्माणाधीन फोरलेन के नजदीक एक मकान में मजदूरी कर रहे सुरेश कुमार जो कि ग्राम पंचायत झनियारा के छल उपरला गांव से संबंध रखते हैं। बीते रविवार को जब वह खगल गांव में मजदूरी कर रहे था, तो अचानक से उसके ऊपर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। वहीं डीएफओ हमीरपुर राकेश कुमार का कहना है कि जंगली सूअर के हमले से मजदूर के घायल होने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है। ऐसे में घायल मजदूर को जो भी सहायता राशि सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी, उसे तुंरत दे दिया जाएगा।
