पोल खोल न्यूज़ डेस्क
शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के बाद आज अच्छी धूप खिली है, लेकिन ठंड लगातार जारी है। हिमाचल प्रदेश में चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है, जबकि दो स्थानों पर शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं, बर्फबारी के बाद राज्य के जनजातीय क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 11 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर 11 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हो सकती है। धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी मौसम साफ बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: KCCB के 13 डिफाल्टरों को नोटिस, करोड़ों का लोन लेकर समय पर न चुकाने पर विभाग की कार्रवाई
वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। हाल ही में हुई बर्फबारी और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क चकाचक होने से पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं। होटलों की एडवांस बुकिंग में भी इजाफा हुआ है। क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वर्ष मनाली में पर्यटन कारोबार ठीक नहीं रहा। समर सीजन में पर्यटकों की संख्या काफी कम दर्ज की गई। ग्रीन टैक्स बैरियर से मिले आंकड़ों के अनुसार मनाली में इन दिनों हर रोज लगभग 600 पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। जबकि पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 400 के करीब था।
उधर, बर्फबारी के बाद नारकंडा में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। हर साल विंटर टूरिस्ट सीजन के दौरान हजारों की संख्या में सैलानी बर्फ में अठखेलियां करने के लिए नारकंडा पहुंचते हैं। बर्फबारी के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए होटलों में कमरों की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जाने वाले सैलानी भी नारकंडा में एक दिन का ठहराव करते हैं। बर्फबारी के बाद स्थानीय होटल और होम स्टे संचालकों को विंटर सीजन अच्छा जाने की उम्मीद है।
स्थानीय पर्यटन कारोबारी विक्रांत श्याम का कहना है कि होटलों में कमरों की बुकिंग के लिए पूछताछ पहले ही आ रही थी, अब बर्फबारी के बाद बुकिंग कंफर्म होने की उम्मीद है। साहसिक खेलों के आयोजक रणजीत डोगरा का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर भारी बर्फबारी होती है तो स्कीइंग का आनंद लेने के लिए भी नारकंडा में सैलानियों का खूब जमावड़ा लगेगा।