
दीक्षा ठाकुर। हमीरपुर
जलशक्ति विभाग ने रोकी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति; स्वास्थ्य महकमे ने पानी के सैंपल जांच को भेजे, 40 डायरिया के मरीज आए सामने
सुजानपुर के तीन गावों से डायरिया मरीजों का बड़ा आंकड़ा सामने आने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल भरे हैं तो वहीं जल शक्ति विभाग ने पटलांदर पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति पर रोक लगा दी है। तीन गावों में 40 डायरिया मरीज सामने आए हैं जिन्हें उपचार की सुविधा का प्रबंध स्वास्थ्य विभाग ने किया है। वहीं डायरिया फैलने के कारणों की लगातार जांच की जा रही है। माना यही जा रहा है कि पानी में भी किसी तरह की कमी रही होगी क्योंकि एक साथ तीन गांवों में डायरिया फैलना इसी तरह संकेत कर रहा है। फिलहाल दोनों विभाग अपने-अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। जल शक्ति विभाग ने खतरे के बढऩे की संभावनाओं के मद्देनजर जल भंडारण टैंकों की क्लोरिनेशन भी करवा दी है। उपमंडल के तहत गांव आंसला, पनोह, चौरी के लगभग 40 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: अब तक 19 गिरफ्तारियां; मास्टर मांइड सुभाष विदेश फरार
सबसे अधिक मरीज गांव आंसला के बताए जा रहे हैं। डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर की टीमें लगातार इन गांवों में अपनी सेवाएं दे रही हैं और लोगों के स्वास्थ्य की लगातार जांच की जा रही है। वहीं मुख्य चिकत्सा अधिकारी ने विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह पीडि़त व्यक्तियों के इलाज में कोई कसर न छोड़ें। पानी के सैंपल भी लेकर टेस्ट के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर की लैब में भेज दिए गए है। खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजकुमार ने बताया कि मामला ध्यान में है तथा लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। दो दिन पहले देर शाम को मामला ध्यान में आया था तथा त्वरित प्रभाव से टीमें फील्ड में उतार दी गई हैंं। पहले दिन डायरिया के 25 मरीज पाए गए थ जबकि जबकि दूसरे दिन 15 मामले और सामने आए हैं। अभी तक 29 मीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारी हैल्थ टीमें जिनमें डाक्टर, सुपरवाइजर, हैल्थ वर्कर और आशा वर्कर चौरी क्षेत्र के हर गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। (एचडीएम)
पटलांदर पेयजल योजना से फिलहाल पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पेयजल भंडारण टैंकों की भी सफाई करवाने के साथ ही क्लोरिनेशन भी करवाई गई है। विभाग ने पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं ई. जितेश ठाकुर, सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग