रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हाईमास्ट-डिजिटल लाइट्स लगाने की मांग,चौराहों पर क्रातिकारियों के स्टेच्यू लगाने पर भी चर्चा
नगर परिषद हमीरपुर की मासिक बैठक मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बैठक में गांधी चौक के नवीनीकरण का मुद्दा एक बार फिर उठाया गया है। इसके अलावा वार्डों के विकास कार्यों के साथ-साथ शहर के सौंदर्यकरण को लेकर भी कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। शहर के पार्कों में जहां बॉल पेटिंग की जाएगी, वहीं शहर के चौकों पर हाईमास्क लाइट और चौराहों पर महान क्रांतिकारियों के स्टैच्यू लगाने को लेकर लंबी चर्चा की गई है। बैठक में गांधी चौक व गांधी गेट के नवीनीकरण व डिजिटल लाइट लगवाने बारे चर्चा की गई।
इसके अलावा बजूरी में नगर परिषद की खाली जगह पर ट्रिपल स्टोरी शो रूम व रेस्ट हाउस बनवाने, शहर के मुख्य चौराहों पर महाराणा प्रताप सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और सुभाष चंद्र बोस के स्टेच्यू लगवाने, गांधी चौक से भोटा चौक तक आर्नेमेंट लाइट लगवाने, शहर के जो पार्क हैं उनमें बाल पेंटिंग, रिपेयर, उनका नवीनीकरण, रेन शेल्टर बनवाने बारे, शहर के चौकों पर हाई मास्ट लाइट्स लगवाने, शहर के सभी शौचालय का नवीनीकरण, ट्रक यूनियन में नगर परिषद की दुकानों की मर मत करने, रहन बसेरा में खाली जगह पर स्टोर/यार्ड व पार्किंग बनवाने, टाउन हाल में बैडमिंटन कोर्ट, रंग करने, अणु से पक्का भरो से होकर हमीर होटल तक स्ट्रीट लाईट लगवाने, बचत भवन के नजदीक स्वामी दयानन्द चौक बनवाने, भोटा चौक में स्थित का प्लैक्स की ऊपर मंजिल पर टीन डाल कर स्ट्रीट वेंडर्स को किराए पर देने, नगर परिषद के रेस्ट हाउस के पास खाली जगह पर कार पार्किंग, सभी शौचालयों नवीनीकरण करना व एस्पिरेशनल टायलेट बनवाने, अणु चौक, गांधी चौक में डिजीटल बोर्ड लगवाने, सभी वार्डों में गली मोहल्ले में साइन बोर्ड लगवाने, वार्ड नंबर सात एनआईटी कॉलोनी के सामने नाले का चैनेलाइजेशन करने के उपरांत पार्क, वार्ड नंबर सात, आठ, 10 और 11 में पीवीसी पाइप डालने बारे, बार्ड नंबर आठ के पार्क के साथ टायलेट व शेड बनवाने बारे, बार्ड नंबर सात के पार्क में बच्चों को टेबल टेनिस पिच और जिम बनवाने बारे आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष संदीप कुमार, नीना चौधरी, राज कुमार, डिंपल बाला, राधा रानी, सहित कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह ठाकुर, एसडीओ अश्वनी, जेई तिलक राज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।