नेहा वर्मा। हमीरपुर
उपमंडलाधिकारी नादौन अपराजिता चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, होनहारों को नवाजा
केंद्रीय विद्यालय नादौन में वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें उपमंडलाधिकारी नादौन अपराजिता चंदेल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रुप में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डीएस मिन्हास, पीटीए सदस्य वीरेंद्र सिंह और विजय कुमार ने शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नादौन एसडी लखनपाल ने मुख्यसतिथि का स्वागत किया। केंद्रीय विद्यालय नादौन की छात्राओं द्वारा मुख्यातिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत विद्यालय प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि के आगमन पर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और केंद्रीय विद्यालय नादौन के विद्यार्थियों द्वारा खेलकूद में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विभिन्न स्तरों पर किए गए प्रदर्शन एवं पुरस्कारों का संक्षिप्त विवरण दिया।
कार्यक्रम का आगाज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा किया गया, जिसमें लोक नृत्य, लोक गीत, डम्बल, लेजियम नृत्य, योग गीत मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत विधिवत रूप से विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन क्रमानुसार किया गया, जिसमें जलेबी दौड़, बैनाना रेस, बुक बैलेंस रेस, यूनिफॉर्म वीयरिंग रेस, बाल पिकअप रेस आदि प्रतिस्पर्धाएं प्राथमिक विभाग के बच्चों के लिए आयोजित की गईं। इसी के साथ माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए रस्साकशी, 100 मीटर दौड़, रिले रेस आदि प्रतिस्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं।
ये भी पढ़ें: मीटिंग में छाया गांधी चौक, हमीरपुर में फिर से उठी नवीनीकरण की मांग
मुख्यातिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अंडर-14 में सर्वश्रेष्ठ एथलीट छात्र आठवीं कक्षा से अरिंदम परमार एवं सर्वश्रेष्ठ एथलीट छात्रा आठवीं कक्षा से ऋषिका राणा रही। अंडर-17 में सर्वश्रेष्ठ एथलीट नवीं कक्षा से छात्र शरद कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ एथलीट छात्रा नवी कक्षा से काव्यांशी शर्मा रही। सर्वश्रेष्ठ सदन टैगोर सदन रहा, जिसके सदनाध्यक्ष एवं विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा भविष्य में भी बच्चे पूरे उत्साह के साथ इस प्रकार की विभिन्न पाठय सहगामी गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।