
पोल खोल न्यूज डेस्क। हमीरपुर
कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा टिक्कर खतरियां की ओर से नाबार्ड के सौजन्य से बमसन टौणी देवी के गांव टिक्कर खतरियां में वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शाखा प्रबंधक मोहिन्द्र चौहान ने लोगों को विभिन्न बैंक योजनाओं की जानकारी दी।
इसमें लोगों को प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पैशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना (घर घर किसान योजना), डिजिटल बैंकिग योजना व भीम ऐप के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास: ब्रिटेन के संरक्षित राज्य के दर्जे से मुक्त होकर नेपाल बना पूर्ण स्वतंत्र देश
साथ ही वितीय फ्राड से बचने के बारे में जानकारी की। उन्होंने बताया कि किसी को भी अपना OTP, आधार नं इत्यादि न दें। ज्यादा ब्याज के चक्कर में अपनी जमा पूंजी भी समाप्त न करें। शिविर में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान नीलम अरोड़ा, वार्डपंच, बैंक कर्मचारी प्रमोद शर्मा, सुरेन्द्र के अलावा 90 से 100 लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने बैंक द्वारा सभी प्रकार के ऋण, मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, आवास ऋण सभी के बारे जानकरी दी।