
Pol Khol News Desk| Hamirpur
आज भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा-1 हमीरपुर में पिछले 33 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे विकास अधिकारी बी आर भाटी ने सुजानपुर में अपनी टीम के अभिकर्ताओं को एलआईसी द्वारा जन मानस के लिए समय-समय पर निकाली गई योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित किया।
ये भी पढ़ें: सिसवा में दो दिवसीय प्राकृतिक खेती शिविर में 65 किसानों ने सीखी नई तकनीक
इस मौके पर शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक विक्रय ललित व संदीप कुमार भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए अभिकर्ताओं को निगम के नियमों में समय-समय पर आए बदलावों व विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित किया।