रजनीश शर्मा। हमीरपुर
विद्युत मीटर का स्टॉक न होने से बिजली बोर्ड के पास सैकड़ों आवेदन पेंडिंग पड़े हैं। आवेदन के बावजूद नादौन विद्युत मंडल में लोगों के घरों में मीटर नहीं लग रहे हैं। इससे लोगों में रोष है। हालांकि कई लोगों को बाजार से महंगे दामों पर विद्युत मीटर खरीदने पड़ रहे हैं। गरीब लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या है। विद्युत बोर्ड प्रबंधन इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।
गोर हो कि विद्युत बोर्ड से विद्युत कनेक्शन लेने के बाद दो विकल्प होते हैं या तो बोर्ड स्वयं मीटर लगाता है या फिर उपभोक्ता को स्वयं बाजार से मीटर खरीदना पड़ता है। यदि बोर्ड स्वयं मीटर उपलब्ध करवाता है तो उपभोक्ता को प्रतिमाह बिजली बिल के साथ इसका किराया देना पड़ता है। इस व्यवस्था से उपभोक्ता को ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है। वहीं, बाजार में इस समय विद्युत मीटर का रेट करीब अढ़ाई हजार रुपये है। आम आदमी के लिए यह खरीदना आसान नहीं होता है। इतना ही नहीं बाजार से खरीदे गए मीटर की जांच बिजली बोर्ड से ही करवानी पड़ती है। यही कारण है कि उपभोक्ता के पुराना मीटर को ही विभाग के पास नए मीटर के साथ एक्सचेंज करने को तरजीह देते हैं। अब बोर्ड के पास गत आठ माह से मीटर उपलब्ध न होने का खामियाजा आज आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कई लोगों के घर बनकर तैयार हैं परंतु कनेक्शन न होने से वे नए घरों में शिफ्ट नहीं हो पा रहे। इस संबंध में विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल चौधरी ने बताया कि समस्या के शीघ्र समाधान किया प्रयास किया जा रहा है।