दीक्षा ठाकुर। हमीरपुर
हिट एंड रन कानून में संशोधन के विरोध में हड़ताल कर रहे ट्रक चालकों ने मंगलवार देर शाम केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद तेल और अन्य आपूर्ति बहाल कर दी है। जिला हमीरपुर में भी इसका असर मंगलवार को देखने में आया। बुधवार सुबह पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर के सभी रूटों पर निगम की बसें और निजी बसें दौड़ना शुरू हो गई हैं।
रात को छह तेल टैंकरों के फिलिंग स्टेशनों पर तेल पहुंचा देने के बाद यातायात सुचारू हो गया है। बुधवार को भी आठ तेल के टैंकरों के देर शाम पहुंचने की संभावना है। आठ टैंकरों के जिले के फिलिंग स्टेशनों पर पहुंचने की संभावाएं हैं। हड़ताल खत्म होने पर लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में सुविधा हुई है। मंगलवार दिन में बस अड्डा हमीरपुर में कई यात्री निजी बसों के बंद होने पर एचआरटीसी की बसों का इंतजार करते हुए नजर आये थे। बुधवार को सभी बसों के पहिये चलने से यात्रियों को अपने घरों तक पहुंचने में सुविधा मिलना शुरू हो गई है। मंगलवार को कई यात्रियों को अपने घरों तक पैदल भी सफर तय करना पड़ा था। हमीरपुर शहर के एक फिलिंग स्टेशन पर वाहन चालकों को इस बात का पता चला कि इस पेट्रोल पंप पर तेल मिल रहा है, उसके बाद नादौन चौक और गलोड़ रोड से पीछे तक वाहनों की लंबी लाइन एक तरफ लग गई। इससे कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति भी बनी हुई थी। हालांकि, पुलिस कर्मचारी यातायात को सुचारू करने के लिए पूरी कोशिश करते रहे लेकिन एक दम इतना ट्रैफिक आ जाने से इसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
बाक्स
खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार को छह टैंकर जिले के फिलिंग स्टेशनों पर पहुंचे हैं। बुधवार को आठ और टैंकरों से तेल फिलिंग स्टेशनों पर आने की संभावना है।